IPL 2019: Andre Russell slams KKR's atmosphere for Kolkata horrible perfomance | वनइंडियाा हिंदी

2019-04-27 344

Star KKR all-rounder Andre Russell on Saturday lamented the bad decisions taken by his team in a disappointing IPL campaign which has seen the side lose six games in a row.Russell has been the biggest impact player for KKR with three man-of-the-match performances from their four wins but his team has let him down.

केकेआर के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम द्वारा लिये गए ‘खराब फैसलों ’ को जिम्मेदार ठहराया। रसेल टीम की चार जीत में से तीन में मैन आफ द मैच रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई।रसेल ने कहा, 'हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन खराब फैसले लेने पर जीत नहीं सकते और हमने वही किया है।

#IPL2019 #KKR #AndreRussell #RussellslamsKKR'satmosphere